गया था अमन और शांति का फूल लेकर उसके पास
पर उसके हाथो में तो सदा खंजर था
देखा दूसरे ही दिन अखबारों में
कितना दर्दनाक उसके इरादों का मंजर था
उसने तो सोचा नेक दिल वालो को मार के वो महान हो गया
जानता नहीं कर के ये सब, जहा वो डूब रहा वो पापो का समन्दर था
पर ये क्या देखा उसने एक दिन उसके भी घर के सामने भीड़ लगी थी
ये क्या हो गया? जो वो अभी-२ कर के आया था, वही मंजर उसके भी घर के अन्दर था
No comments:
Post a Comment