Sunday, September 5, 2010

हम तो सिर्फ अपनी मोहब्बत पे ऐतबार किया करते है - Hum To Sirf Apni Mohabbat Pe Etbar Kiya Karte Hai - I Just Believe In My Love
























हमसे पूछते है आजकल क्या किया करते है
हम तो सिर्फ आप ही को याद किया करते है
ये हम नहीं कहते हमारे घरवाले कहते है
हम नींद में भी आप ही का नाम लिया करते है
अब तो लोग भी हमे पागल, दीवाना कहने लगे है
देख हर लड़की में शक्ल तुम्हारी हम हंस दिया करते है
जाने कैसी ये मोहब्बत है कैसा ये दीवानापन है
हम तो तेरे ख्वाबो में किये वादों पे भी ऐतबार किया करते है
जुबां से तुझको कुछ कहने कि जरूरत नहीं
हम तेरी हर बात हम आँखों से समझ लिया करते है
आने कि भी तुझको जरूरत नहीं
तेरी खुशबु हम हवाओ में पा लिया करते है
कभी माँगा नहीं "आदित्य" ने खुदा से भी तुझको ,
क्या पता दिल उसका भी फिसल जाये
हम तो सिर्फ अपनी मोहब्बत पे ऐतबार किया करते है

No comments:

Post a Comment