Friday, November 19, 2010

You Are My Heart




ना जाने क्यों आजकल अकेले मे गुनगुनाता हूँ मैं
खो के यादो मे किसी कि दिल को बहलाता हूँ मैं
पहले तो कभी मैं ऐसा ना था यारो
चलते चलते ना जाने कब बीच सड़को पे आ जाता हूँ मैं
अब तो मोब्बत मे उसकी जल जाने को दिल करता है मेरा
परवाने कि तरह जल जाने को शमा जलाता हूँ मैं
नींद आती नहीं रातो को करवटे बदलता रहता हूँ
रात भर कमरे कि बत्तियाँ जलाता बुझाता हूँ मैं
मैं नहीं जानता ये उसकी मोहब्बत है या मेरा दीवानापन
बस दिल यही कहता है खुद से ज्यादा उसे चाहता हूँ मैं

No comments:

Post a Comment